Site icon Monday Morning News Network

वित्तीय अनुशासन एवं सतर्कता ही वित्तीय सुरक्षा है -भावना

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की और से वित्तीय शिक्षण कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है, इस दौरान आज उत्कर्मित मध्य विद्यालय, केंदुआकला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ब्रजादास लखावर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुआकला के प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक मुकुंद साव ने किया, मौके पर बतौर मुख्य अतिथि- सह- प्रशिक्षक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की प्रतिनिधि भावना कुमार ने बताया कि, वित्तीय अनुशासन, जागरूकता, सतर्कता सावधानी ही वित्तीय मामलों की गड़बड़ियों से बचाव है। आप जहां भी निवेश करे पहले उसे जान ले, समझ ले परख ले इसके लिए टोल फ्री नंबर भी मैडम के द्वारा उपलब्ध कराया गया, उन्होंने कहा कि अगर सहारा इंडिया, पर्ल्स इत्यादि कंपनी में आपका पैसा फंस रहा है तो 1800227575 और 18002667575 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करे उधर से जवाब आयेगा जिसमे मांगी गई जानकारियों को आप उपलब्ध कराएंगे आपका फंसा हुआ पैसा मिल पाएगा। श्री मति कुमार ने कहा कि आप हर कोई पीपीएफ खाता अवश्य रखे, बैंक में अगर कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो आप बैंकिंग लोकपाल से शिकायत करे। इस प्रकार आपकी समस्या का समाधान हो सकेगा, आप फसेंगे नही, वित्तीय जागरूकता आप सबके लिए जरूरी है, वित्तीय शिक्षण कार्यशाला से अब तक हजारों लोग प्रशिक्षित हुए है, कार्यशाला में सहायक शिक्षक गण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, जलसहिया, अभिभावकगण इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2023 by Aksar Ansari