Site icon Monday Morning News Network

वज्रपात से मरे 13 वर्षीय बच्चे के परिजनों से मिले झामुमो के जिला अध्यक्ष, की आर्थिक मदद

मंगलवार को जिलाध्यक्ष रमेश टुडू राजगंज के लेदोडीह गाँव में पहुँचे जहाँ वज्रपात की चपेट में आ जाने से एक 13 वर्षीय बच्चे अनिल सोरेन का आकस्मिक मृत्यु हो गया था। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू उस बच्चे के शोकाकुल परिवार से मिले एवं सांत्वना के साथ आर्थिक मदद किए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने दुरभाष के माध्यम से धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से बात कर प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजा जल्द ही पीड़ित परिवार को देने का आग्रह किया।

इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला प्रवक्ता अरुनव सरकार, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रति लाल टुडू, अनिल कुमार टुडू, मृतक की माँ अनिता देवी, बड़े भाई सुनील सोरेन, छोटे भाई राकेश सोरेन, मांझी बुढ़ा भट्टू मुर्मू, देवानन्द सोरेन, मागाराम सोरेन, राजेश सोरेन, प्रभुलाल सोरेन आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by Arun Kumar