लोयाबाद। युवा समर्थन व भव्य हनुमानजी प्रतिमा समिति ने सेंद्रा 3 नंबर निवासी विजय उर्फ मोटका भुईयाँ के ब्रह्मभोज के लिए सारा सामान दिया।
पिछले दिनों धनबाद चंद्रपूरा रेलवे लाइन के बांसजोड़ा रेलवे साईडिंग के पोल संख्या 8/19 के पास स्टाफ ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक युवक का परिवार काफी गरीब है। भोज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। युवा समाज सेवी विनय चौहान की अगुवाई में मृतक के स्वजनों को सामान सौंपा गया।
मौके पर विनय चौहान, निखिल चौरसिया,प्रिंस गुप्ता,उतम चौहान, उमेश चौहान, सौरब पासवान, अंकुश बंसल,कारण अग्रवाल पपु चौधरी,रवीन्द्र चौहान,दीपक चौहान आदि मौजूद थे।
Last updated: दिसम्बर 31st, 2020 by