Site icon Monday Morning News Network

भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक मजदूर को दुकान चलाने के लिए किया गया आर्थिक मदद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के समय सभी से आत्मनिर्भर बनने की अपील की थी, जिनका रोजगार छीन गया था इस महामारी से उनके लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी। देश के वंचित वर्ग के बीच रोजगार उपलब्ध करवाने एवं उनके मदद के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की थी। इसी के तहत भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने एना दुर्गा मंदिर निवासी दिहाड़ी मजदूर मुन्ना की दुकान शुरू करने में मदद की। उन्हें अपना व्यापार शुरू करने के लिए जरूरी सभी वस्तु उपलब्ध करवाया गया।

गौरतलब हो कि दिहाड़ी मजदूर मुन्ना तमिलनाडु में मजदूरी का करता था, लेकिन कोरोना महामारी में उससे घर वापस आना पड़ा और फिर वो वापस नहीं जा सका, जिसके बाद पूरे परिवार पर आर्थिक तंगी आ गया। 30 सितंबर को भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने दुकान शुरू करने के समय बताया कि ऐसे लोग जिनपर इस महामारी के बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है उनके लिए आज से हमने आत्मनिर्भर बनाने का कार्य शुरू किया, हमने इन्हें एकबार दुकान शुरू करने की पूरी पूंजी दिया है जिससे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे।

उन्होंने कहा आप एक बार राशन देकर एक बार किसी का भूख मिटा सकते है लेकिन आत्मनिर्भर बना कर हमेशा के लिए, हमारी प्रेरणादायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह सपना है सभी आत्मनिर्भर बने, इसके लिए आज से हमारा अभियान शुरू हुआ है जो आगे भी निरन्तर चलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रणधीर सिंह, बोमकेश ओझा, दीपक, शुभम, निखिल,आदि और मुन्ना का पूरा परिवार उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 30th, 2020 by Arun Kumar