Site icon Monday Morning News Network

पंजाब फुटबॉल अकादेमी ने कप पर जमाया कब्ज़ा

तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में बाराबनी थाना अंतर्गत पानुरिया पंचायत के पानुरिया फुटबल मैदान में रविवार को माणिक उपाध्याय मेमोरियल एवं पप्पू उपाध्याय कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किया गया। प्रखंड के पानूरिया खेल के मैदान में अष्ठम राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में पंजाब की टीम ने दुर्गापुर की टीम को ट्राइबेकर में 3-2 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

अष्ठम दिबसीय इस टूर्नामेंट में असम, गुवाहाटी, सिक्किम, कोलकाता, दुर्गापुर के कई खिलाड़ियों ने इस खेल में हिस्सा लियाथा ।खेल का उद्घाटन बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं सालानपुर जेनरल मैनेजर अनुराग कुमार सह जितेंद्र तेवारी ने स्वर्गीय पापु उपाध्याय के फ़ोटो पर माला देने के बाद फुटबॉल में किक मारकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर बैलून उड़ाकर खेल का शुभारम्भ किया। खेल शुरू होते ही पंजाब की टीम ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

मध्यांतर के पहले दुर्गापुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। दोनों के टीम ने तमाम प्रयासों के बाद दो दो गोल उतारने में सफल रहें । लेकिन दोनों ने ट्राइबेकर के माध्यम से फाइनल मुकाबला किया गया जिसमें पंजाब के टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मैच के मुख्य निर्णायक बाराबनी के तृणमूल नेता सह जिलापरिषद के सदस्य असित सिंह । मैच का संचालन विश्वजीत सिंह ने किया। मौके पर बंगला चलचित्र के अभिनेत्रि रचना बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उन्होंने बाराबनी तृणमूल कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि बाराबनी ब्लॉक द्वारा आयोजित इस अष्ठम दिबसीय खेल का भरपूर आनंद सभी ने उठया, मुझे भी आकर बड़ी खुशी हुई ।

अभिनेत्री द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। बिजेता टीम को 1 लाख नगद पुरस्कृत किया एवं उपविजेता टीम को 60 हजार नगद दिया गया । टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कमेटी के असित सिंह, विश्वजीत सिंह का विशेष योगदान रहा। मौके पर पूजा मण्डी, सालानपुर सभापति फाल्गुनी कर्मकार घाषि, सीआई हीरापुर अभिजीतचटर्जी, बाराबनी थाना इंचार्ज अजय सिंह, सजल चक्रबती, बुधन बाउरी सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2018 by kajal Mitra