मधुपुर। जमीन घेरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नावाडीह गाँव की है।
बताया जाता है कि जमीन की घेराबंदी को लेकर एक पक्ष भागीरथ प्रसाद राय और दूसरा पक्ष शेखर राय के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था। इसी बीच शेखर राय द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही थी, जिसका विरोध भागीरथ प्रसाद राय ने किया और थोड़ी कहा-सुनी के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गई।
मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत तीन-तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से हुए घायलों को डॉ० इकबाल खान ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दीया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
Last updated: अगस्त 3rd, 2020 by