धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को वार्ड 43 के बनियाहिर स्थित 4 नंबर में पूर्व पार्षद आयशा खातून की पड़ोसी के साथ मारपीट हो गयी। आयशा की पड़ोस के साबिर खान के साथ मारपीट हुई। इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हुए हो गये। झरिया पुलिस ने इसे बेहतर इलाज के लिए नर्सिंग होम भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
इस मामले में साबिर खान ने आयशा के पुत्र शेर अली पर अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाया। कहा कि शनिवार को जब अपनी पुत्री के संबंध में पूछताछ के लिए आयशा खातून के आवास पर गये तो वहाँ पहले से मौजूद डब्लू, वारिस, दमाद और अन्य दस अज्ञात लोगों ने हमारे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें मोहम्मद जावेद और वसीम को गंभीर चोटें आईंं।
Last updated: जुलाई 24th, 2021 by