Site icon Monday Morning News Network

बहुत सहा अत्याचार , अब होगा पलटवार : दिलीप घोष

dilip ghosh

मीडिया से मुखातिब पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष , साथ में हैं पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष लखन घुरुई

पलटवार शुरू हो गई है : दिलीप घोष

दुर्गापुर: पहले भी पलटवार की बात कह चुके भाजपा राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष आज फिर कहा कि पलटवार पब्लिक दे रही है और विरोधी भी मार खा रहे हैं , यह छोड़कर दूसरा कोई उपाय नहीं है . ईएसआई अस्पताल में भाजपा कर्मी से मुलाक़ात के बाद उन्होंने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि चार अप्रैल को काकसां ब्लॉक में नॉमिनेशन के दौरान भाजपा के कर्मी को पीटा गया जिसमें संजीत मांझी को काफी चोट लगी है। वह इस अस्पताल में भर्ती है डॉक्टर से बातचीत की गई है हालत में सुधार हो रहा है ।

भाजपा से डर गयी है तृणमूल

जिस प्रकार से शासक दल तृणमूल कांग्रेस राज्य के विभिन्न जिलों के प्रखंडों में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए विरोधी दलों के ऊपर हमला कर रही है इससे एक बात साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा से डर गयी है । हर राज्य में भाजपा के पक्ष में लोग वोट कर रहे है । तृणमूल कांग्रेस के लोग विरोधी शुन्य पंचायत करने के लिए कोयला माफिया के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के मदद ले रहे हैं। मगर उन लोगों का सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि भाजपा भी हर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेगी। पहले नामांकन पत्र जमा हो जाए उसके बाद वोट कैसे होगा इसकी तैयारी भाजपा ने कर रखी है। तृणमूल कांग्रेस के हर अत्याचार को रोकने के लिए भाजपा के लोग मुँह तोड़ जवाब देंगे । उन्होंने कहा कि हम लोग अपने शक्ति से नॉमिनेशन भरेंगे। कल से पलटवार शुरू हो जाएगी । तृणमूल कितना अत्याचार करती है हम लोग भी देखेंगे।

रानीगंज दंगा पीड़ितों से भी मिलने पहुंचे

दंगा पीड़ितों से बात करते हुये दिलीप घोष , साथ में पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष लखन घुरुई एयव्म रानीगंज के भाजपा नेता मदन त्रिवेदी

रानीगंज के दंगा पीड़ितों से मिलने पहुँचे और मृतक महेश मंडल एवं घायल संनोज सिंह के घरवालों से बात की।वहीं इलाके की महिलाओं ने भी अपना दुखडा सुनाया। महिलाओं की समस्या सुनकर उन्हें आश्वस्त किया।

Last updated: अप्रैल 7th, 2018 by Durgapur Correspondent