Site icon Monday Morning News Network

चौपारण सामुदायिक अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा ने किया पदभार ग्रहण

चौपारण सामुदायिक अस्पताल में लंबे समय से महिला चिकित्सक की कमी देखी की जा रही थी। जो अब डॉक्टर पूजा की पदभार ग्रहण करते ही राहत की बात है, बताते चलें कि डॉक्टर पूजा गुप्ता के रूप में महिला चिकित्सक सामुदायिक अस्पताल चौपारण में आ चुकी है। अब इस प्रखंड के साथ-साथ आसपास के कई प्रखंड के रोगियों को खासकर महिलाओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलेगी। इस सम्बंध में डॉ पूजा ने बताया कि इतने बड़े प्रखंड में सेवा देना एक चुनौती है, जिसे मैं पूरी निष्ठा भाव के साथ करूंगी, कहा कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से चौपारण अस्पताल में इलाज कराने का आह्वान किया। कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सीय सुविधाएं यहां मौजूद है संसाधन भी उपलब्ध है जो कुछ कमी है उसके बारे में भी वरीय अधिकारियों को स्थितियों से अवगत कराया गया है। जल्दी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित नए वेरिएंट को देखते हुए एहतियात के तौर पर सुरक्षा के सभी मापदंडों अपनाएं और मास्क का प्रयोग जरूर करें।

Last updated: जुलाई 14th, 2022 by Aksar Ansari