Site icon Monday Morning News Network

5 एवं 6 तारीख को स्पोर्ट्स एसेम्बली रानीगंज में फेडरेशन की सम्मेलन, देश के व्यवसाय जगत के जानकार बुद्धिजीवी इसमें लेंगे हिस्सा

रानीगंज। बाँसरा मंगलपुर मैं फास्टवेकी कर्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्य कारी अध्यक्ष आर पी खेतान ने कहा कि 5 एवं 6 तारीख को स्पोर्ट्स एसेम्बली रानीगंज में फेडरेशन की सम्मेलन की जा रही है, जिसमें दक्षिण बंगाल के तमाम चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य गण इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा पूरे देश के व्यवसाय जगत के जानकार बुद्धिजीवी इसमें हिस्सा लेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से ई मार्केटिंग एवं ऑनलाइन की वजह से हो रही व्यवसायियों की क्षति एवं कोरोना महामारी की वजह से व्यवसायियों के ऊपर परी अधिभार आदि प्रमुख मुद्दे हैं।

उन्होंने कहा कि कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के सरकारी संस्थान में भी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इतना ही नहीं छोटे व्यवसायियों को इस क्षेत्र में विशेषकर इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड । इसको दुर्गापुर स्टील प्लांट चित्तरंजन लोकोमोटिव क्षेत्र में दो लाख तक के सप्लाई ठेका आदि जो भी ऑफलाइन के माध्यम से मिलती थी उसे भी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत की जा रही है।

इससे इस क्षेत्र के हजारों के तादाद में व्यवसाई अपने व्यवसाय को बंद करने को मजबूर हैं ऐसे मामला इस सेमिनार का प्रमुख अंश होगी । जिससे छोटे एवं मध्यम व्यवसाय को अवसर कैसे मिले और सरकार से इन व्यवसायियों को सहयोग के लिए क्या मदद मिल सकती है।

इस पर ही प्रमुख मुद्दा होगी। संवाददाता सम्मेलन में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भर्तियाँ हर्ष खेतान ऋषि गोयनका प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2021 by Raniganj correspondent