Site icon Monday Morning News Network

बाबा साहेब की आदर्शों को वास्तविक करना ही फेडरेशन का लक्ष्य

दुर्गापुर -दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित हर्षवर्धन इलाके में दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी एंड एसटी इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय में फेडरेशन का सर्व भारतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशव्यापी फेडरेशन के अधीन चलने वाली13 यूनिटों से करीब 25 प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार रामतेके, नेशनल राष्ट्रीय महासचिव एम कृष्णन सहित 25 प्रतिनिधियों का दल उपस्थित था। फेडरेशन द्वारा देशव्यापी बैठक दिल्ली के बाद दुर्गापुर में आयोजित किए जाने से शहरवासी के लिये गर्व की बात है।

दुर्गापुर एसोसिएशन की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में एसोसिएशन द्वारा बाबासाहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने पर चर्चा की गई। वास्तविक रूप देने पर अतिथियों द्वारा सहमति जताई गई। दुर्गापुर एसोसिएशन शाखा के सचिव गौरांग मंडल ने कहा कि पिछड़ी जाति को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना ही बाबासाहेब के आदर्शों में शामिल हैं। सेल के अधीन समस्त यूनिटों में कार्यरत श्रमिक एवं पिछड़ी जाति के लोगों को सीएसआर के तहत बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए एसोसिएशन निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सेल के अधीन श्रमिकों के अधिकार रक्षा के तौर पर जो सुविधा मिलनी चाहिए प्रबंधन उस दिशा में उदासीन रवैया अपना रहा है, जो बाबा साहब के आदर्शों के विरुद्ध है। एसोसिएशन की ओर से प्रबंधन को पिछड़ी जाति को सुविधा दिलाने एवं उनके अधिकार रक्षा के लिए एसोसिएशन प्रतिबंध रहेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गापुर इस्पात प्रबंधन सकारात्मक पहल की है। फेडरेशन इसका आभारी रहेगा। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखदेव मालिक, डायरेक्टर सचिव एम तोरी, केसी महाली, गौतम दास, डी पुरकायस्थ, श्रीमती सुदेश गौतम, कार्यकारी सचिव श्रीमती बबीता, संयुक्त सचिव उपेंद्र सिंकू, परितोष मंडी, कार्यकारी सदस्य उज्जवल मंडल, श्रीनिवासन, दिलीप कुमार, जयप्रकाश, बाबा मून, आरपी गायन, एके अभिमन्यु, डी रविदास, बाबन वाहन, एस चंद्रकांत, तेजनाथ राय तथा संगठन के नारायण मंडी, श्यामल रविदास, उज्जवल मंडल, परितोष मंडी, गौतम दास सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 29th, 2018 by Durgapur Correspondent