पांडवेस्वर । खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार को जीएम पद के लिये पदोन्नति मिलने और डब्ल्यूसीएल में जाने का आदेश आने के बाद डीजीएम कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रमोद कुमार के साथ भोज का आयोजन करने के साथ उनको जीएम का पदोन्नति मिलने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है हमारे बीच के अधिकारी दूसरे कम्पनी में जीएम बनकर जा रहे है ,और उनकी कर्मठता और कम्पनी के प्रति लगाँव इसी तरह बनी रहे ,कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार ने कहा कि प्रमोद कुमार ने खुट्टाडीह ओसीपी को अपने कार्यकाल में जिस तरह आगे बढ़ाया है उस कार्य को उसी तरह हमलोगों को भी बढ़ाना होगा।
प्रमोद कुमार ने खुट्टाडीह ओसीपी को अपना घर बताते हुए कहा कि तीन वर्ष की कार्यकाल में खुट्टाडीह ओसीपी को सभी के सहयोग से आगे ले जाने का प्रयास हुआ और इस ओसीपी के सभी कर्मी अधिकारी नेता का कोयला उत्पादन में सहयोग मिलता रहा ,और उम्मीद करता हूँ की जो भी आये उनको ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा ,इस अवसर पर वित्त प्रबंधक के अलावा डीजीएम कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी उपस्थित थे।