Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल में भी तब्लिगी जमात के ठहरे होने की खबर से लोगों में फैला दहशत , अपनी सुरक्षा को लेकर अब होने लगे चिंतित

जब से आसनसोल के लोगों को पता चला है कि यहाँ भी निज़ामुद्दीन मरकज से आए हुये तब्लिगी जमात के लोग ठहरे हुये हैं , उनमें दहशत फैल गयी । अब तक कोरोना को लापरवाही से ले रहे लोग भी अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर हो गए हैं । अब लोगों को समझ में आ रहा है कि इसके प्रभाव में आकर आसनसोल में गली -चौक चौराहों पर नमाज पढ़ने की घटना हुई थी ।

चिकित्सक डॉक्टर आलम ने बताया कि उन्हें जैसे ही ये खबर मिली कि आसनसोल के रेल पार इलाके में दिल्ली में आयोजित जमात में हुये शामिल कुछ लोग आए हुये है मैंने फौरन इलाके के पार्षद और थाना प्रभारी सहित आईसी को लेकर मस्जिद निसात में गए जहाँ पर करीब 14 लोग ठहरे हुये थे जिसमें 3 असम के थे और 11 इंडोनेशिया के थे । इसके बाद वो इलाके के नूरानी मस्जिद गए जहाँ वो 11 बांग्लादेशी लोगों से मिले और साथ ही इलाके के मस्जिदे आइसा में भी रह रहे करीब 8 बांग्लादेशी लोगों से वो मिले और उन्होंने सभी से उनके भारत आने के रूट वो कहाँ-कहाँ गए किनसे मिले इत्यदि तमाम जानकारियाँ लेकर उन्होंने पुलिस को दी । साथ ही उन्होंने बिना अनुमति आसनसोल नहीं छोड़ने की बात कही और उनकी जाँच भी की व उन्हें इलाके के उन तीन मस्जिदों में ही क्वारेंटाइन कर दिया है ।

निज़ामुद्दीन मरकज से पूरे देश में कोरोना फैलने की संभावना और भी बढ़ गयी है

देश में तेजी से अपना पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली के निजामुदीन स्थित तब्लीकि जमात मरकज में धर्म प्रचार के नाम पर देश विदेश से भारी संख्या में लोगों का एक जगह में जमावड़ा लगा । इस जमावड़े में कई लोगों के अंदर कोरोना संक्रमण भी पाए गए हैं ।

वहाँ अन्य राज्यो में भारी संख्या में लोग धर्म प्रचार के नाम पर एक राज्य से दूसरे राज्य में विदेशी लोगों को प्रवेश करवा रहे है जिसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर देश की तमाम राज्य सरकारों के होश उड़ चुके हैं । दिन-प्रतिदिन देश की तमाम राज्यो से कोरोना संक्रमण की संख्या घटने के बजाय तेजी से बढ़ रही है जो राज्य सरकार से लेकर अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी अब एक बड़ा सर का दर्द बन चुका है ।

अब पश्चिम बंगाल से भी दिल्ली में आयोजित जमात में शामिल होने गए करीब 73 लोगों की दिल्ली पुलिस द्वारा जानकारी मिली है , इस जानकारी के बाद राज्य के गृह सचिव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि इन 73 लोगों में करीब 16 लोगों की पहचान हो गई है । जबकि एक ताजा मामले में ये पता चला है के आसनसोल के 3 मस्जिदों में 33 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है जिसमें से 30 विदेशी बताए जा रहे हैं । 11 इंडोनेशिया तो 19 बांग्लादेश और 3 असम के बताए जा रहे है ।

6 लोगों में कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई है

अब ये भी मामला सामने आ रहा है कि बंगाल के 73 लोगों में 6 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार है जो कोलकाता एयरपोर्ट से अंडमान धर्म प्रचार के नाम पर गए है ।

ऐसे में अब राज्य सरकार इन तमाम लोगों की हिस्ट्री खंगालने में लगी है कि वो कब दिल्ली से पश्चिम बंगाल पहुँचे और पश्चिम बंगाल में पहुँचने के बाद वो कहाँ-कहाँ गए और कितने लोगों के संपर्क में आए । फिलहाल चिकित्सकों व पुलिस की मदद से धर्म प्रचार करने पहुँचे 30 विदेशियों व असम के रहने वाले तीन लोगों को मस्जिद में ही क्वारेंटाइन में रखा गया है और उन्हें बिना अनुमति कहीं भी आने-जाने पर रोक भी लगा दिया है ।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2020 by Rishi Gupta