Site icon Monday Morning News Network

बर्द्धमान में श्मशान घाट के किनारे परित्यकत पीपीई किट मिलने से लोगों में फैला डर

बर्द्धमान समाचार। बर्द्धमान शहर के निर्मल झील श्मशान घाट जाने वाली सड़क के किनारे पिपीई कीट मिलने से लोगों में आतंक का माहौल भर गया । बताया जाता है कि बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे कई पिपीई कीट को देखा।

लोगों ने श्मशान घाट में जाकर पता चला कि बुधवार की गंभीर रात में निर्मल झील श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति के  शव को दाह संस्कार किया गया है। दाह संस्कार करने आए लोगों ने ही पीपीई कीट को जंगल में फेंक दिया होगा। बुधवार हो सुबह कुत्ता ने कीट को घसीटते हुए सड़क के किनारे छोड़ दिया होगा। स्थानीय लोगों ने पिपीई कीट को देख बर्द्धमान सदर थाना को जानकारी दी। पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों को साथ लेकर आई व पीपीई शीट को बरामद कर ले गए।

इधर जिला शासक विजय भारती ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, बर्द्धमान नगर निगम को लेकर एक बैठक हुई थी। बैठक में कोरोना संक्रमित शव को बर्द्धमान के निर्मल झील में दाह संस्कार कराने का निर्णय लिया गया था। कोविड-19 के नियमानुसार उक्त श्मशान घाट में रात 11:00 बजे से लेकर भोर 4:00 बजे तक दाह संस्कार किया जाएगा। उन्होंन कहा कि श्मशान घाट के सड़क के किनारे पीपीई कीट किसने फेंका है इसकी जाँच पड़ताल का आश्वासन दिया है।

श्मशान में सिर्फ विद्युत भट्टी से  दाह संस्कार के लिए व्यवहार किया जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह से सड़क किनारे पीपीई कीट पड़ा रहने से किसी भी समय कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों में आतंक का माहौल पर हो गया।


(संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता,  बुदबुद)

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by News Desk Monday Morning