Site icon Monday Morning News Network

गोमो रेल थाना गोमो में थाना प्रभारी फैयाज खान ने पुलिस कर्मियों बीच एन्टी टेरीरिज्म डे मनाया

गोमो रेल थाना गोमो में थाना प्रभारी फैयाज खान के द्वारा बृहस्पतिवार को सभी पुलिस कर्मियों बीच एन्टी टेरीरिज्म डे मनाया गया। जहाँ शपथ लिया गया।

हम भारत वासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे ।

हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।

मौके पर रेल जी आर पी थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस बल शामिल थे।

Last updated: मई 22nd, 2020 by Nazruddin Ansari