Site icon Monday Morning News Network

इसे प्रकृति का मनोरम दृश्य समझ रहे हैं तो पूरा पढ़िये, चौंक जाएँगे

चमकती चीज को देख कर सहम गए लोग

अब इस तस्वीर को जरा गौर से देखिये।

आपको शायद लग रहा हो कि शाम के वक्त पेड़ के पत्तों से छनकर सूरज कि रौशनी आ रही है।

यह दृश्य आपको बहुत मनोहारी भी लग सकता है । पर जरा ठहरिए !

जी हाँ जिस तरह से हर पीली चीज सोना नहीं होती है उसी तरह से सर चमकने वाली चीज सूरज भी नहीं होती है।

11 हजार वोल्ट बिजली का तार टुटा, बड़ी दुर्घटना होने से बची। घटना नियामतपुर (प0 बर्धमान जिला ) की है

सीतारामपुर स्टेशन रोड के डीजीएमएस कार्यालय के समीप शनिवार की सुबह करीब 8 बजे ग्यारह की घटना है।

11 हजार वोल्ट बिजली का तार शोर्ट-सर्किट होने की वजह से टूट कर सड़क के बीचो-बीच गिर गया.

आप जो तस्वीर में चमकती हुई वस्तु देख रहे है, वह सूरज,चाँद या कोई बड़ा हैलोजीन लाइट नहीं है।

बल्कि ग्यारह हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली का तार में शोर्ट-शर्किट हो रहा है ।

यही तार टूट कर सड़क पर गिर गयी. जिससे घंटो मुख्य सड़क मार्ग बाधित रहा .

"website has been updated . please clear your browser cache for better experience"

लोगो में  दहशत फैलती जा रही थी .

वही गुजर रही बिजली तार के निचे कई झुग्गी-झोपड़ियां है, इसमे रहने वाले लोग घबरा कर घर से बाहर आ गए ।

लोग सड़क को दोनों तरफ खड़े होकर आने-जाने वाले लोगो को सतर्क करने लगे.

इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. वही गिरी बिजली का तार से चिंगारी निकल रही थी .

[expander_maker id=”1″ more=”Read more” less=”Read less”]

बिजली विभाग का फोन बंद था

11 हजार वोल्ट की तार में चमकती रौशनी को देखकर सहम गए लोग

स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को इसकी जानकारी देनी चाही लेकिन कार्यलय समेत सभी अधिकारियो के फोन बंद पाए गए.

तभी बिजली विभाग के नाईट सर्विस वालो को फोन किया गया. वहाँ फोन तो उठा लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ.

उधर से कहा गया कि बिजली काट दी गयी है, लेकिन यहाँ गिरी हुई बिजली के तार लगातार चिंगारी फेंक रही थी.

सौभाग्यवश कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और किसी तरह के जानो-माल का नुकसान नहीं हुआ.

लेकिन बिजली विभाग के बराकर और आसनसोल अधिकारियो का फोन बंद रहना काफी चिंतनीय विषय है,

स्थानीय लोगो में भी काफी नाराजगी देखने को मिली

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटना घटी है,

कई स्थानों पर बिजली के पुराने केबल के साथ पोल भी दयनीय अवस्था में है, लेकिन कभी इनकी मरम्मत नहीं कि जाती है ।

शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. काफी देर बाद बिजली काटी गई और विभाग के लोग आये.

-चित्र एवं संवाद : जहांगीर आलम (आसनसोल)


[/expander_maker]

Last updated: अगस्त 14th, 2017 by Pankaj Chandravancee