Site icon Monday Morning News Network

कलयुगी पिता ने पत्नी और बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला, नग्न अवस्था में बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला करता रहा पिता

दौड़ा-दौड़ाकर माँ बेटी को काटता रहा पिता किन्तु कोई चश्मदीद नही

सालानपुर थाना अंतर्गत घटे इस हत्याकांड ने एकबार फिर से मानवता को तारतार कर दिया है। दिन के उजाले में सरेआम माँ बेटी की कत्ल होती रही किन्तु आश्चर्य की बात है। ना तो कोई बचाने आया और ना ही कोई चश्मदीद है। जिधर भी देखो घर की दीवार से लेकर बर्तन, कपड़े, पानी पर पड़े खून के छीटें हत्या की क्रूरता चीख-चीख कर जुर्म की दास्तां बया कर रही है।

लोग कलयुगी बाप को कोस रहे है कि कैसे एक बेटी को नग्न कर उसके बदन पर कुल्हाड़ी से जुर्म की तहरीर लिख दी । सालानपुर पुलिस टीम द्वारा मामले को दो घण्टे में ही उद्भेदन के लिए चहुंओर प्रशंसा भी हो रही है। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे निर्दयी पिता और पति को फाँसी होना चाहिये जिससे सभ्य समाज में फिर किसी माँ-बेटी को तिरस्कार की बलि ने चढ़ना पड़े।

माँ बेटी की शव पर मिले दर्जनों कुल्हाड़ी के निशान

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत के रामपुर नमोपाड़ा में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गाँव एक छोर पर निवास करने वाली पानमती सोरेन(52) तथा उनकी पुत्री लक्खीमुनि सोरेन (19) का शव बरामद किया गया।

शव पर तेज़ धारदार हथियार से वार के दर्जनों निशान थे। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी लगते ही घटना की जानकारी सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली तथा रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम को दी, दल बल के साथ पहुँचे पुलिस ने घर की गलियारें से माँ पानमती सोरेन की रक्तरंजित शव बरामद किया, जबकि पुत्री लक्खीमुनि सोरेन की शव घर के पीछे लहूलुहान तथा नग्न अवस्था में घर के पीछे से बरामद किया गया।

पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। संदेह के आधार पर महुलडांगा स्थित पिता होपना सोरेन के घर दबिश देकर और उन्हें हिरासत में ले लिया।

कलयुगी पिता ने कबूला जुर्म कहा गुस्से में किया हत्या , नग्न अवस्था में बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला करता रहा पिता।

घटना की सूचना पाकर पहुँचे एडीसीपी(वेस्ट) अनामित्रा दास एवं एसीपी(वेस्ट) संतोब्रोतो चंदा ने आरोपी पिता होपना सोरेन से घंटों पूछताछ किया। मामले को लेकरएडीसीपी(वेस्ट) अनामित्रा दास ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही उनके घर से खून का धब्बा लगा हुआ शर्ट और पैंट भी बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि होपना सोरेन कई वर्ष पहले अपनी पत्नी से अलग होकर महुलडांगा में रहता था। इस क्रम में वह मिलने भी आया-जाया करता था जिससे आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी होता था ।

माँ को बचाने में बेटी की जान गयी

गुरुवार की सुबह भी पत्नी और होपना सोरेन के बीच झगड़ा होने लगा। जिससे होपना सोरेन ने कुल्हाड़ी से एक के बाद एक प्रहार शुरू कर दिया । पास से ही स्नान कर लौट रही पुत्री लक्खीमुनि सोरेन ने माँ को बचाने का प्रयास किया तो पिता होपना सोरेन ने उसपर भी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, और चुपचाप अपने घर लौट गया।

घटना स्थल पर पहुँचे जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने बताया कि माँ-बेटी पिता से अलग होने के बाद से ही दिहाड़ी मजदूरी कर गाँव में रहती थी । साथ ही मनरेगा योजना में भी काम किया करती थी । जबकि पिता ने दूसरी शादी भी कर ली थी ।

Last updated: जून 20th, 2019 by Guljar Khan