बोरागढ़ । हौर्लडिह के रहने वाले मो० एहसान एवं उसके 18 माह की दूध पीती बच्ची आएजा आज इंसाफ के लिए पुलिस प्रशासन के दर दर पर इंसाफ के लिऐ भटक रही है दूध मुहि बच्ची की माँ को उसके ही परिजन किसी साजिश के तहत छुपा कर बच्ची को परवरिश से वंचित कर दिया । मो० एहसान एवं उसकी बच्ची इसके लिऐ धनबाद एस पी’ महिला थाना’ बोरागढ पुलिस’ का चक्कर काटते परेशान हौ गया है ।
इस संबंध में मो० एहसान का कहना है कि मेरी पत्नी नूजहत प्रवीण दो माह कि गर्भवती भी थी उसका उसका मामा सलाउद्दीन और बाप मेरे बिना बताए उसे मेरे अपने घर होरलाडीह से लेकर चला गया था मैं वहाँ गया तो उसका बाप माँ मामा और उसकी बड़ी बहन मेरी पत्नी को भगा दिया कुछ दिन के बाद मैं अपने ससुराल फिर गए तो मालूम चला कि मेरी पत्नी का वो लोग गर्भपात करवा दिया है मैंने महिला थाना धनबाद और धनबाद एस पी को इसकी शिकायत कि तो वो लोग पूरा फेमिली बालू बंकर मेरी डेढ़ साल कि बेटी को छोड़ 7 वजै शाम को गली में छोड़कर फरार हो गई उसके पड़ोस के लोग मुझे बुलाकर मेरी बेटी को दिया है । मेरी बच्ची को माँ से जुदा करने वाले पर पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है ।