बोकारो । बेरमो अनुमंडल के मुख्यालय तेनुघाट से सटे छपरगढा गाँव के मोड़ पर एक कार ने बाप और बेटी को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छपरगढा गाँव निवासी प्रकाश नायक 35 वर्ष अपनी 5 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी और पुत्र बजरंगी नायक 3 वर्ष को लेकर छपरगढा मोड़ जा रहे थे और दुकान के सामने इंतजार करने के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार घक्का मारते हुए दुकान में घूस गया। कार उसी गाँव का प्रमोद कुमार नायक चला रहा था। स्कोर्पियो के धक्के से बच्ची ज्योति कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता प्रकाश नायक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई। बेटे बजरंगी नायक को भी हल्की चोट लगी है।
स्कॉर्पियो कार उसी गाँव का है जिसका नंबर JH-09-AW-1298 है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट ओपी प्रभारी के के चौधरी मौके पर पहुँचे और शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करवाकर उनके परीजनों को सौंप दिया। मृतक प्रकाश नायक के पिता कुलेश्वर नायक ने पुलिस को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि छप्पर गढ़ा निवासी प्रमोद कुमार नायक पिता धन्नू साहू से उसकी पुरानी दुश्मनी है। जिसके कारण उन्होंने स्कार्पियो से कुचल कर उसके बच्चों को मार दिया है। इस संबंध में तेनुघाट ओपी में शिकायत के आधार पर भादवि के धारा 279 एवं 304 ए के अंतर्गत मामला को दर्ज कर लिया है। हालांकि कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।