Site icon Monday Morning News Network

कृषि एवं स्वास्थ्य मेला में आयोजित हुआ फैशन शो , ये हुयी विजेता ….

फैशन शो 2018 की विजेता बनी पायल चौधरी

बर्दवान :- झंकार द्वारा आयोजित बुदबुद बर्दवान में 36वां कृषि एवं  स्वास्थ्य मेला में मंगलवार की रात बुदबुद की बेनी ब्यूटी एकाडमी द्वारा कुल्टी मदद फाउंडेशन के सहयोग से पारंपरिक भारतीय संस्कृति को दर्शाती फैशन शो का आयोजन किया गया । जिसमें फैशन शो 2018 की विजेता पायल चौधरी को चुना गया । बुदबुद स्थित महाकाली उच्च विद्यालय प्रांगण में झंकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कृषि एवम स्वास्थ्य मेला में पहली बार आयोजित भारतीय पारंपरिक फैशन शो में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

बुदबुद बर्धमान की वेनी ब्यूटी एकडेमी एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारतीय पारंपरिक फैशन शो में सोनाली भट्टाचार्य के नेतृत्व में कुल 20 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। जिसमे फैशन शो 2018 की विजेता बुदबुद की पायल चौधरी को चुना गया । जबकि फैशन शो में मेघना सरकार, मोनाली दास, अनंदिता देवाशी, दीपा खंडेवाल, रौशनी सिंह , मौसमी दास, अमृता उपाध्याय, ज्योति रजक, खुसबू साहू, प्रिया भगत, रिद्धि सिंह, संचिता बनिक, पिंकी दे, अनामिका दे, अंतरा बोस,सनंदिता चक्रवर्ती, मौसमी टुडू, एवम मौमिता टुडू ने हिस्सा लिया । सभी प्रतिभागियो को कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से बतौर अतिथि रवि शंकर चौबे, तापस सेठ , किरण प्रसाद , सर्मिष्ठा बसाक, अलका कुशवाहा, एवम निशा कुशवाहा ने मैडल एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सौम्य कुंडू एवम सचिव विप्लव केश को समानित किया गया ।

Last updated: जनवरी 10th, 2018 by News Desk