Site icon Monday Morning News Network

बंजर जमीन पर फसल उगा कर रचा  इतिहास 

मधुपुर-दृढ़ संकल्प इच्छाशक्ति मन में कोई थाम ले तो सफलता चरण चुनती है । उदाहरण के लिए आइए कोरों प्रखंड अंतर्गत गाँव रानीडीह यहाँ बंजर और बेकार पड़े उसर मैदान को खेतों के आकार देकर युवा किसान समिर कुमार अक्षय और डब्लू कुमार के अहर्निश प्रयास से फसल उगा कर हरियाली पैदा कर एक इतिहास रचते हुए खेती-बाड़ी के मोहभंग लोगों के बीच उत्साह उत्पन्न कर रहा है ।

कम पूंजी कम संसाधन और कम सिंचाई संसाधन के बावजूद भी करीब 3 एकड़ में उगाई फसल

कम पूंजी कम संसाधन और कम सिंचाई के बावजूद भी करीब 3 एकड़ में गेहूँ, सरसों ,आलू और प्याज आदि मिश्रित खेती की ।इस अनूठी पहल को देखकर हर आने-जाने वाले राहगीर पुलकित होते और उन्हें खेती करने की ओर प्रेरित करता है । यहाँ मनरेगा योजना से एक कूप का निर्माण किया गया है ।किसान समीर कुमार दास का कहना है पटवन के लिए इस कूप से पानी पर्याप्त नहीं हो पाता है ।12 खेतों में ही मात्र पटवन होता है । फिर चार-पाँच दिन के बाद कुंभ में जल संग्रह होने के बाद पुनः पटवन कर पाते हैं । एक साथ पटवन नहीं होने से अधिक कमजोर होते हैं ।संभावना है उन्होंने इशारा किया है कि यहाँ से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक जर्जर कूप है । उसे अगर जीर्णोद्धार किया जाए तो इन खेतों में सिंचाई भरपूर हो पाएगी ।सरकार अनेकों बार इस कूप के साफ सफाई के बारे में बातें की ओर आज तक उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं आया ।युवा किसानों की मेहनत लगन और परिश्रम के साथ ही उनके प्रयासों की सर्वत्र चर्चा इलाके में हो रही है।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Ram Jha