धरती के नीचे लगी है आग , ऊपर कचरे का ढेर , उसपर किसानों ने अपनी मेहनत से बिछा दी हरियाली की चादर

धनबाद। कहते है ‘दिल में जज्बा हो तो, बंजर भूमि में भी हरियाली हो सकती है , कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है धनबाद के किसानों ने, यहाँ के किसानों ने जमीन के नीचे धधकती आग के ऊपर गिराए गए कचरे पर अपनी मेहनत से सब्जी की खेती करके हरियाली की चादर बिछा दी है और इसी सब्जी को बेच कर यहाँ के सभी किसान अपना जीवन यापन कर रहे है।

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान को अन्यदाता कहा जाता है। धनबाद का झरिया यह वो इलाका है जिसके जमीन के नीचे पिछले 100 दशक से धधकती आग ने कई परिवारों को बेरोजगार और बेघर कर दिया है। लेकिन धनबाद जिले के लोदना रक्षाकाली धाम के समीप माडा द्वारा गिराए गए कचरे के ऊपर यहाँ के किसानों ने सब्जी की खेती शुरू कर दी है।

जहाँ आमतौर पर हर दिन घर से निकलने वाला कचरा लोगों की परेशानी का सबब बन जाता है। इसी घरेलू कचरे को झरिया लोदना मार्ग और होरलाडीह मार्ग के किनारे रहनेवाले ग्रामीणों ने जीविका का साधन बनाया है। कचरे के ढेर पर खेती कर यहाँ हरियाली की चादर बिछा दी है और लॉकडाउन में खेती कर करीब सैकड़ों परिवार अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

यहाँ के किसानों ने बताया कि लगभग 5 वर्षों से वे यहाँ अपनी मेहनत से सब्जी की खेती कर रहे हैं। सब्जी को थोक भाव में बेचते हैं, हर माह लगभग पाँच से सात हजार तक आय हो जाती है। पहले यह क्षेत्र बंजर व सुनसान था,यहाँ सिर्फ कचरा गिराया जाता है। काफी मेहनत से जमीन को उपजाऊ बनाये गया है । झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे है ।

अवधेश मंडल लॉकडाउन के पहले भूटान में काम करते थे लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद किसी तरह अपने देश वापस आये और लोगों जागरूक कर खेती करने के लिए प्रेरित किया।किसानों ने यहाँ मौसम के अनुसार के अनुसार सब्जी की खेती शुरू कर जीविका तलाश ली।

झरिया के लोदना मार्ग और होरलाडीह कोलियरी के भूधंसान प्रभावित सैकड़ों एकड़ जमीन पर अब सब्जी की खेती हो रही है। सब्जी, भिडी, बैगन, फूलगोबी, बरबटी, बंधागोबी, करेला, कई तरह के साग उगाये जा रहे हैं।

कोयलनगरी धनबाद के किसानों ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र के बंजर जमीन पर हरियाली की चादर बिछा कर एक मिसाल पेश की है।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।