अनुमंडल क्षेत्र के करौं प्रखंड में पीडब्ल्यूडी द्वारा तपसी मोड़ से लेकर जामताड़ा तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है । जिसमें करौं के किसानों के खेतों को बिना सूचना दिए सड़क में परिवर्तित किया जा रहा है। इसको लेकर लघु किसान मोर्चा द्वारा एक रैली निकालकर ठेकेदार व एम के के खिलाफ आवाज बुलंद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए रोज योजनाएँ चलाती है और यहाँ किसानों के खेतों को लेकर सड़क बनाया जा रहा है । लघु किसानों का एकमात्र सहारा खेती है । सुबोध शर्मा ने कहा कि किसानों को नोटिस दे पहले उसके बाद जमीन की नापी हो और जो उचित हो वह मुआवजा की राशि मिले । उन्होंने कहा कि मुआवजा नहीं मिले तो काम नहीं होगी ।मुआवजा मिलने के बाद ही काम आरंभ होगा । हम सभी संगठित होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे ।
उत्तम राय ने कहा बिना पूछे खेतों को अतिक्रमण कर सड़क में परिवर्तित जबरन किया जा रहा है एमके के द्वारा डरा धमकाकर हम लघु किसानों की सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हड़प लिया , जिससे यहाँ के किसान हताश है ।
विष्णु शाह ने कहा हमारे खेतों को बलात कब्जा किया जा रहा है हम स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना दिए पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हम किसान रैयत चाहते हैं नापी हो और उचित मुआवजा हमें मिले ।
छेदी शाह ने कहा नोटिस नहीं, सूचना नहीं और हमारे खेतों को रोड में बदला जा रहा है ।सरकार से मांग है इस पर ध्यान देकर हम किसानों को संतुष्ट करें ।
महेश सिंह ने कहा यह सरासर पीडब्ल्यूडी की मनमानी है ।बिना सूचित किए हमारे खेतों को सड़क और तालाबों को भरा जा रहा है ।जो चिंता की बात है इस अवसर पर विजय राय ,महेंद्र, तपन आदि मौजूद थे
महेश सिंह ने कहा यह सरासर पीडब्ल्यूडी की मनमानी है ।बिना सूचित किए हमारे खेतों को सड़क और तालाबों को भरा जा रहा है ।जो चिंता की बात है इस अवसर पर विजय राय ,महेंद्र, तपन आदि मौजूद थे
Last updated: मई 29th, 2019 by