Site icon Monday Morning News Network

कृषक दिवस पर कृषी रत्न के सम्मानित हुआ किसान

सालानपुर पंचायत समिति के तत्वाधान में शनिवार को सालानपुर कृषि कार्यालय द्वारा रूपनारायणपुर स्थित नांदनिक सभागार में धूमधाम से कृषक दिवस का आयोजन किया गया।

आयोजन में सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के 11 पंचायत के लगभग 100 से अधिक किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, एवं सालानपुर कृषि अधिकारी राजर्षि बनर्जी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, अल्लाडीह पंचायत के बृंदावनी निवासी आलम अंसारी को “कृषि रत्न” पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिसमें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा स्वीकृत प्रशंसा पत्र के साथ-साथ 10 हजार का चेक प्रदान किया गया। आयोजन के दौरान बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि यह देश युगों युगों से कृषि प्रधान रही है। इस गौरवशाली विभूति को आज भी देश की किसान निष्ठा पूर्वक पूरा कर रहे है। पश्चिम बंगाल पूरे देश में एक ऐसा राज्य है, यहाँ की मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी ने किसानों को सम्मान और सहायता देकर सदैव ममता का हाथ आगे बढ़ने का काम किया है।

आज 14 मार्च पूरे पश्चिम बंगाल के प्रत्येक ब्लॉक के चयनित मेघावी किसान को कृषि रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है। सरकार की इस अनूठी पहल से राज्य में कृषि उत्पाद में राज्य से लेकर ब्लॉक तक हरित क्रांति का उत्थान हुआ है। मौके पर उपस्थितसालानपुर कृषि अधिकारी राजर्षि बनर्जी ने कहाँ कृषक आलम अंसारी ने कृषि के क्षेत्र में सराहनीय परिश्रम से आज उनजे कृषि रत्न मिला है।

आलम अंसारी ने ग्रीन हाउस के माध्यम से हर मौसम में अलग अलग सब्जियों का उत्पादन, धान, गेंहू, मशरूम, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन समेत देशी जुगाड़ को अपना कर कृषी कार्य को सरल बनाने का कार्य किया है। उन्होंने अपने अनथक प्रयास से बंजर भूमि को भी उपजाऊ भूमि में प्रवर्तित कर दिया, इन्हीं योग्यताओं के कारण आज पूरे ब्लॉक क्षेत्र के कृषि रत्न के रूप उनको सम्मान दिया जा रहा है।

मौके पर जिला परिषद सदशय कैलाशपति मंडल, उपसभापति विद्दुत मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, पम्पा घोष, सालानपुर मत्शय अधिकारी प्रवीर मजूमदार, उद्द्यन दास समेत भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 14th, 2020 by Guljar Khan