Site icon Monday Morning News Network

तृणमूलकर्मी के गिरफ्तारी के विरोध में फरीदपुर थाना घेराओ , जितेंद्र तिवारी ने दिया 48 घंटे का समय

रविवार को फरीदपुर ब्लॉक तृणमूल  नेता सुजीत मुखर्जी के नेतृत्व में द्वारा फरीदपुर थाना का घेराओ किया गया और थाना प्रभारी अनिर्बन बसु की गिरफ्तारी की मांग की गयी ।

कुछ दिन पहले लाउदोहा के धमनी ग्राम में भाजपा की एक विजय जुलूस पर पथराव और गोली चलाने की घटना हुयी थी जिसमें एक भाजपा कर्मी को गोली भी लगी थी । जिसका आरोप तृणमूल कर्मियों पर था ।

इसी घटना की छान-बीन में लाउदोहा ने कई तृणमूल कर्मियों के घर में छापामारी की एवं कुछ को गिरफ्तार किया । तृणमूल का कहना है कि पुलिस ने निर्दोष तृणमूल कर्मी को गिरफ्तार किया है , उनके घरों में छापेमारी की है ।

तृणमूल कर्मियों ने थाना का गेट बंद कर भारी विरोध प्रदर्शन किया । स्थिति से निबटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी ।

पुलिस को 48 घंटे का समय

अंत में जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे । पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया । जितेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस को सभी शिकायतों को सटीक निर्णय लेने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है । उसके बाद तृणमूल कर्मी स्वयं फैसला करेंगे ।

 

Last updated: जून 17th, 2019 by Durgapur Correspondent