Site icon Monday Morning News Network

ज्ञान भारती स्कूल के प्रमुख कृष्ण दास गुप्ता की हुई विदाई

ज्ञान भारती स्कूल के प्रमुख कृष्ण दास गुप्ता को विदाई देते हुये शिक्षकगण

रानीगंज-ज्ञान भारती के प्रबंधकी कमिटी के प्रमुख कृष्णा दास गुप्ता का फेयरवेल समारोह स्कूल परिसर में संपन्न हुआ l प्रबंध की कमिटी के चेयरमैन शरबन कुमार तोदी, उज्जवल पति सरिया, विष्णु झुनझुनवाला, विनोद केसरी, रमेश झुनझुन वाला, पन्नालाल पाती सरिया, के द्वारा कृष्ण दास गुप्ता को पुष्प, उपहार, स्मृति चिन्ह एवं शॉल प्रदान किया गया ।

चेयरमैन श्रवण कुमार तोदी ने कहा कि कृष्णा दास गुप्ता वर्षों से स्कूल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत थे । उनके कार्यकाल में काफी विकास का कार्य हुआ है । स्कूल का नाम शहर में बेहतर शिक्षा के लिए माना जाता है । दूसरे स्कूलों की तुलना में काफी कम खर्च में यहाँ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है । उनके इस विदाई समारोह में अनेकों उपस्थित लोगों के आँखों में आँसू देखी गई और भाव विभोर शब्दों के साथ उन्हें विदाई दी

अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कृष्णा गुप्ता ने कहा कि इस स्कूल को करीब 40 वर्षों से देखभाल करने का दायित्व मुझे दिया गया था । मैंने काफी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का कर्तव्य निभाया । मेरा सहयोग स्कूल के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दिया काफी उम्र हो जाने के पश्चात अब शारीरिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ हूँ इसलिए अब स्कूल में समय नहीं दे पा रहा हूँ । उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम क्षण तक इस स्कूल के प्रति उनका ध्यान रहेगा ।

मैनेजिंग कमिटी के राजेंद्र भलोटिया, गार्जियन प्रतिनिधि डी सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव, उप प्रिंसिपल जेके सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2019 by Raniganj correspondent