पंडावेश्वर । खुट्टाडीह ओसीपी में कार्यरत महिला कर्मी बादली मल को सेवानिवृत होने कार्यालय में विदाई दी गयी। इस अवसर पर खुट्टाडीह ओसीपी के कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार ने महिला कर्मी को विदाई देते हुए कहा कि बादली मल ने अपनी सेवा की 60 वर्ष पूरा करने के बाद आज नौकरी से रिटायर कर रही है। कार्मिक प्रबंधक ने बादली मल को मिठाई का पैकेट और प्रशस्ति पत्र देकर विदाई दिया । इस अवसर पर सिस्टा के सीताराम ,के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by