कस्तूरबा जन जागरण समिति द्वारा संचालित प्रखण्ड के महाराजगंज में स्थित डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी +2 उच्च विद्यालय, सिंहपुर के वर्ग दशम व बारहवीं के विद्यार्थियों को वर्ग नवम के विद्यार्थियों द्वारा भाव विनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि पूर्व डिप्टी डीएसई सह बीईईओ राकेश कुमार सिंह मुनम पब्लिक स्कूल के सचिव काजी मतिनुल हसन, पत्रकार शशि शेखर, मुकेश सिंह, संतोष विश्वकर्मा, मिथुन दांगी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, कमिटी मेम्बर अरबिंद सिन्हा, महेश्वरी मेहता, मनोज कुमार, वेक्टर क्लासेज कोचिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता, किड्स डायरेक्टर अरशद अली, जनव्ही ट्यूटोरियल डायरेक्टर मो फहद सहित उपस्थित अन्य को विद्यालय परिवार के द्वारा उपहार देकर समान्नित किया गया। इस दौरान इन्होंने बच्चों को सम्बोधित भी किया। इस दौरान बीईईओ राकेश सिंह ने वर्ग दशम के विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने जीवन मे कुछ ऐसा कर दिखाए कि आप जहां भी जाएं तो लोग कहे कि कस्तूरबा के विद्यार्थी हैं। वहीं मुनम पब्लिक स्कूल के सचिव काजी मतिनुल हसन ने पत्रकार शशि शेखर द्वारा उठाए गए कॉलेज की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रखण्ड में जल्द ही यहाँ के बच्चियों के उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा। वहीं प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन शिक्षक अखिलेश दांगी ने किया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी ग्रुप को प्राइज देकर समान्नित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमार शिक्षक सुग्रीव रजक, भोला दांगी, कृष्णा राणा, पप्पू गुप्ता, मुकेश सिंह,सुधीर पांडेय, अरविंद सर, सयूम अंसारी, कौसर रब्बानी, मतीन सर, बहादुर सर,अनीता मैम,ललिता मैम ,सुप्रिया मैम,सुनीता मैम सहित विद्यालय के नवम के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।
डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वर्ग दशम व बारहवीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

Last updated: फ़रवरी 11th, 2023 by