Site icon Monday Morning News Network

महाप्रबंधक विद्युत यांत्रिक को पांडवेस्वर क्षेत्र की ओर से विदाई समारोह

पांडवेस्वर । पांडवेस्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक डीके सिन्हा का तबादला कोलइंडिया की अनुषंगी कम्पनी एनसीएल में हो जाने के बाद ,पांडवेस्वर क्षेत्र की ओर से डीके सिन्हा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करके विदाई दी गयी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डीके सिन्हा की लंबे समय का कार्यकाल का भी जिक्र उपस्थित अधिकारियों ने किया। क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने डीके सिन्हा के साथ अपने कार्यकाल के जिक्र किया और उनको एक अनुभवी अधिकारी के साथ एक कर्मठ इंसान की संज्ञा दी ,क्षेत्र के एजीएम एके आनन्द ने डीके सिन्हा को अपने कार्य अनुभव और काबिलियत के बल पर दो पदोन्नति पाकर एनसीएल की अच्छी परियोजना का कार्यभार मिला है यह खुशी की बात है ,खुट्टाडीह ओसीपी के एजेंट प्रमोद कुमार ने डीके सिन्हा को हंसमुख इंसान के साथ कार्य को पूरा करने का जुनून वाला अधिकारी बताया।

खुट्टाडीह कोलियरी के एजेंट एके राय ने खुट्टाडीह कोलियरी में कँटीयूनर माइंस को अमली जामा पहनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला अधिकारी बताया। क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर के प्रभारी डॉ० एसके के गौरव ने भी डीके सिन्हा के संग उनके कार्यों का जिक्र किया। वित्त निदेशक स्वपन घोष ,अभियंता पीसी रजक कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,अभियंता हलधर रजक ने भी डीके सिन्हा को एक कर्मठ और अनुभवी अधिकारी बताया।

डीके सिन्हा ने अपनी कार्यकाल को बताते हुए कहा कि वर्ष 1987 से अपनी सेवा को झांझरा परियोजना से शुरू किया और पांडवेस्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह कोलियरी और फिर क्षेत्र का कार्य अपने सहकर्मियों के सहयोग से पूरा करते हुए एनसीएल जा रहा हूँ , लेकिन दिल में पांडवेस्वर बसेगा और एक दिन ईसीएल कोलइंडिया की सबसे अच्छी कम्पनी बनेगी यही कामना के साथ आपलोग की सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

Last updated: अगस्त 26th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent