Site icon Monday Morning News Network

अधिकारियों के विदाई सामारोह का हुआ आयोजन

साहिबगंज। नए परिषदन स्थित सभागार में अंचलाधिकारी सुनीता किस्कू, अंचलाधिकारी राजमहल एनी तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी बालकृष्ण महतो, एवं कार्यपालक दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह में सभी पदाधिकारियों ने स्थानांतरित हुए पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अच्छा कार्य किया है एवं दिए गए सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से की है।

विदाई समारोह के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने स्थानांतरित हुए पदाधिकारियों को स्मरण स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप टिग्गा का पुष्प देकर स्वागत भी किया गया।

Last updated: मार्च 4th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj