चौपारण प्रखण्ड के कमलवार में पहली बार मोबाइल दुकान की सुविधा, अनेकों आकर्षक मोबाइल, चार्जर एयरफोन, सभी प्रकार की एसेसरीज, चिप लेवल रिपेयरिंग, सॉफ्टवेयर हार्डवेयर रिपेयरिंग एवं बजाज फाइनेंस पर 0% की ब्याज दर पर मोबाइल उपलब्ध है। दुकान का संचालक फिरदोश खान ने बताया की इस क्षेत्र में मोबाइल दुकान नही रहने के कारण ग्रामीणों को मोबाइल खरीददारी के लिए दूर जाना पड़ता था। मेरे पास मोबाइल रिपेयरिंग का सभी मशीन उपलब्ध है, किस्त पर मोबाइल लेना चाहे तो बजाज फाइनेंस पर 0% की ब्याज दर पर आप मोबाइल ले सकते हैं एवं यहां नई मोबाइल का भी आर्डर लिया जाता है जो आपको उचित मूल्य पर मिलेगा।
Last updated: फ़रवरी 5th, 2023 by