Site icon Monday Morning News Network

परिवार नियंत्रण पखवाड़ा के नाम पर हो रही है कागज़ी खानापूर्ति

मधुपुर-विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में परिवार नियंत्रण पखवाड़ा कागज़ी खानापूर्ति साबित हो रही है। परिवार नियोजन को लेकर अब भी क्षेत्र में जागरूकता की घोर कमी है । इधर स्वास्थ्य विभाग कागज में परिवार नियंत्रण दिखाने में जुटा है । अनुमंडलीय अस्पताल में लगा सुनसान स्टॉल सच्चाई उजागर कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की स्टाॅल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गुरुवार को 635 कंडोम 41 माला एन वितरण किया गया । एक मरीज को पीपीआई यू सी डी लगाया गया । कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सहिया और सेविका द्वारा निरंतर किए जाने की बात कही जा रही है । लेकिन ग्रामीण अस्पताल मुश्किल से पहुँच रहे हैं। मौके पर एएनएम सुनीता कुमारी ,रूपा कुमारी , अजय कुमार ,राकेश कुमार और सिकंदर साही उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Ram Jha