चौपारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियरकोनी में एक बड़ा हादसा शनिवार को हुआ। जिसमें झारखंड के पूर्व स्पीकर स्टीफन मरांडी के भतीजी सुष्टि मरांडी व उनके दामाद डॉ० चंदन कुमार और दंपत्ति के एक छह माह का पुत्र बाल बाल बच गए।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि यह सभी जमशेदपुर से लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच चौपारण थाना के जीटी रोड सियरकोनी में कार का टायर अचानक फट गया। दिन होने की वजह से आसपास के लोग दौड़ कर सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। सभी को हल्की चोटें लगी थी। उन्होंने अपने परिचय में पूर्व स्पीकर स्टीफन मरांडी की भतीजी बताई और फोन कर दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद वर्तमान विधायक दिनेश मरांडी ने घटना की सूचना टेलिफोनिक माध्यम से बरी विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को दिया।
पूर्व विधायक यादव ने बिना देरी किए राहत बचाव कार्य के लिए अपने कुछ समर्थकों को भेजकर हर संभव मदद करवाया और घायलों को सुरक्षित स्कॉर्पियो से रांची भेजवाया।