6 जनवरी को जोरापोखर थाना क्षेत्र फुसबंगला मोड़ में हुए गोलीकांड में रंजीत सिंह नामक युवक को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे गुस्साए लोगों ने आज जैसे ही रंजीत सिंह का शव फुसबंगला पहुँचते ही शव के साथ फुसबंगला चौक पर शव रखकर उसके परिजनों एवं समर्थक ने कमुखय रोड झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन पर जमकर नारेबाजी की, जिसमें उनके समर्थक पुलिस प्रशासन हाय -हाय के नारे लगाने लगे और हत्यारे को गिरफ्तार कर कडी़ से कडी़ सजा देने के लिए नारे लगे। इस मौके पर सभी थाना क्षेत्र के प्रशासन को बुला लिया गया है । मौके पर भारतीय जनता के मोर्चा रमेश पांडेय उपस्थित थे।
फूसबंग्ला मोड़ पर युवक की गोली मार कर हत्या, हत्यारे गिरफ्तार
Last updated: जनवरी 7th, 2021 by