कल्याणेश्वरी कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स फैरो प्रा०ली० कारखाना में बीते मंगलवार को बिजली की चपेट में आकर मृत्यु हुए आस्तिक मल्लिक के परिजनों के हाथ में 10 लाख रुपए की मुआवजा एवं घोषणा पत्र सौंपा गया।
हालांकि मौके पर पहुँचे इम्पेक्स फैरो प्रा०ली० के निदेशक सतीश सिंह ने तत्काल परिजनों को नकद 4 लाख एवं 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जबकि बाकी दो लाख रुपये की भुगतान दो दिन की अंदर करने की सहमति विभिन्न श्रमिक संगठन के नेताओं के बीच बनी। हालांकि प्रबंधन ने इसके पूर्व ही मृतक आस्तिक मालिक के दाहसंस्कार के लिए नकद 40 हजार दिया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा मृतक की पत्नी ममता मल्लिक को प्रतिमाह 10 हजार 500 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
जबकि मृतक के भाई मनोज मल्लिक को कंपनी में नियोजन दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि मुआबजा की राशि मृतक के पिता सुभाष मल्लिक एवं पत्नी ममता मल्लिक भाई मनोज मल्लिक के हाथों दिया गया। मुआबजा मिलने के बाद बुधवार की देर संध्या कल्याणेश्वरी श्मशान घाट में मृतक आस्तिक मल्लिक का अंतिम संस्कार किया गया।
इधर मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मृतक के 6 वर्षीय पुत्र आकाश मल्लिक के नाम कुल 10 लाख मुआवजे को फिक्सड डिपॉजिट करने की बात कही गयी है। कंपनी द्वारा मिलने वाली प्रतिमाह की राशि से परिवार पुत्र एवं पत्नी की भरणपोषण को कहा गया है।
मौके पर उपस्थित इम्पेक्स फैरो प्रा०ली० निदेशक सतीश सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, चुकी प्रबंधन के साथ काम करने वाला हर व्यक्ति परिवार की तरह होता है। हमलोगों ने भी अपना एक अच्छा कर्मचारी खोया है, जिसकी पूर्ति नहीं कि जा सकती है। हमलोग इस दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े है।
मौके पर सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, मोहित मंडल, बिलटू साव, विजय सिंह, भाजपा बीजेएमएम नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान, समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।