Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल ने बताया परिजन श्रमिक से करें ऐसा व्यवहार जिससे वे चिंतामुक्त होकर ड्यूटी जाएँ

पांडेश्वर । झांझरा क्षेत्रीय पारिजात क्लब में शुक्रवार संध्या समय फैमिली काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झांझरा थ्री-फोर पिट के कर्मियों के अलावा उनके परिवार वालों ने हिस्सा लिया ।

काउंसलिंग के जरिये श्रमिकों एवं उनके परिवार को बताया गया कि वे अपने घरों में परिवार के साथ कैसा व्यवहार करें तथा ड्यूटी में आने के पहले श्रमिक के साथ परिवार वाले को किस तरह से व्यवहार करें जिससे श्रमिक चिंतामुक्त होकर होकर ड्यूटी जाएँ और खदान में कार्य के दौरान बाहरी चिंता से दूर रहकर कार्य कर पाएँ ।

सीएमडी के सचिव निलंदारी राय ने इस अवसर पर कहा कि फैमली काउंसलिंग समय-समय पर होना चाहिए ताकि परिवार वाले भी उपस्थित होकर यह जान सकें कि ड्यूटी करने वालों से कैसा व्यवहार करे और किस तरह उनको चिंतामुक्त होकर ड्यूटी जाने में मदद करे ।

ईसीएल के सेफ्टी जीएम ने भी झांझरा प्रबंधन द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने पर खुशी जताई । कारपोरेट स्तर के सुरक्षा कमिटी के नेता बीएमएस के अंगद उपाध्याय एचएमएस के शबे आलम और सीटू के विनोद सिंह ने फेमलिंग काउंसलिंग को खदान सुरक्षा से जोड़कर रखने वाला एक अहम कार्यक्रम बताया ।

लगभग 55 श्रमिकों के परिवार वालों ने भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रबंधन को बधाई दिया । क्षेत्र के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक डीजीएम एके शर्मा और प्रबंधक प्रवीर कुमार मंडल ने ईसीएल के अधिकारियों और कारपोरेट नेताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर जागरूकता को लेकर एक नाटक का भी मंचन किया गया ।

Last updated: जून 15th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent