लोयाबाद-लोयाबाद रेलवे स्टेशन रोड के समीप के रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के झड़गे में बड़े भीडे। दोनों पड़ोसियों ने लोयाबाद थाना में एक दूसरे पर गाली-गलौज, मारपीट, छेड़छाड़ , छीनतई का मामला दर्ज कराया है।
घटना के संबंध में एक पक्ष के जयप्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि 12/10/2020 को शाम पाँच बजे कैशव कुमार उम्र 10वर्ष पिता राजकुमार यादव अपने घर के सामने साइकिल चला रहा था, इतने में विपरीत दिशा से अजय कुमार यादव का पुत्र आयुष कुमार 12वर्ष और अबु तलत उम्र 13 वर्ष पिता इस्माइल शेख अपने साइकिल से टक्कर मार दिया, जिससें कैशव कुमार गिर गया, गिरने से उसके घुटना और सर पर चोट लग गई। मैं पूछताछ करने दोनों परिवारों के पास गया। थोड़ी देर में अजय कुमार यादव, पिंकी देवी, इस्माईल शेख, पुदिना खातुन, मो० र्कुबानसहित आठ दस लोग लाठी डंडे , रॉड, कुल्हाड़ी, तलवार लेकर मेरे घर में घूसकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिये, बीच बचाव में मेरी पत्नी शांति देवी आई तो उनके साथ भी मारपीट कर सोने का चेन छीन लिया। होहल्ला सुनकर मेरा पुत्र राजकुमार यादव बचाने आया तो उसके साथ भी सभी ने मिलकर मारपीट किया। होहल्ला सुनकर आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर धमकी देते हुए सभी भाग गये। पिंकी देवी ने राजकुमार यादव और जयप्रकाश यादव पर गाली-गलौज ,बच्चे के साथ मारपीट, छेड़छाड़, गले से सोने का मंगलसूत्र, कानबाली छीनने का आरोप लगाया है।
इस्माइल शेख ने भी माँ के साथ मारपीट ,गले से चाँदी का चेन छीनने का आरोप लगाया है। लोयाबाद पुलिस ने दोनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
लोयाबाद थाना प्रभारी चुनू मूर्मू ने कहा कि आसपास के लोगों ने दिनभर मामले को सलटाने का पूरा प्रयास किया गया, लोगों का कहना है कि बच्चों का झगड़े में बड़े उलझे जरूर थे पर जो जो गम्भीर आरोप लगाया गया है वह सही नहीं है।सभी को यही रहना है, मामले में कुछ लोग बेवजह तूल दे रहे थे।
झूठी शिकायत दर्ज कराना भी अपराध है
यदि थाना प्रभारी को लगता है कि मामले को बेवजह तूल दिया गया है तो सबसे झूठी शिकायत करने के जुर्म में उनके खिलाफ अलग से मुकदमा दर्ज करना चाहिए।