धनबाद। उपायुक्त संदीप सिंह का अपने वॉट्सएप डीपी में फोटो लगाकर कोई फर्जी व्यक्ति लोगों को संदेश भेजकर ठगी का प्रयास कर रहा है।
फर्जी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9528765084 पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लोगों को फर्जी संदेश भेज रहा है। लोगों को झांसे में लेने के लिए फर्जी व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप डीपी में उपायुक्त का फोटो लगा रखा है।
जब उपायुक्त को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सभी लोगों को सावधान किया है। साथ ही अपील की है कि लोग ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचें। किसी भी परिस्थिति में फर्जी व्यक्ति के झांसे में नहीं आए। बल्कि उस फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 22 अप्रैल 2022 को मोबाइल नंबर 7249402773 से इसी प्रकार से उपायुक्त के नाम से फर्जी आईडी बनाकर जालसाजी का प्रयास किया गया था, बहरहाल इस मामले को पुलिस विभाग गंभीरता से ले क्योंकि अगर धनबाद उपायुक्त के नंबर को जालसाज हैक कर ले तो आम इंसान की किया कुलमिलाकर पुलिस की साइबर क्राइम अवश्य जल्द से जल्द संज्ञान में ले और धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार करे।