Site icon Monday Morning News Network

आरओ के नाम पर रोजाना एक लाख लीटर पानी की बि‍क्री, शुद्धता की गारंटी नहीं

जिले में पानी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. आरओ वाटर के नाम पर रोजाना एक लाख लीटर से अधिक पानी बेचा जा रहा है. लेकिन इसकी शुद्धता की गारंटी देने वाला कोई नहीं. शहर के विभि‍न्‍न इलाकों में 50 से अधिक छोटे-बड़े आरो प्लांट लगे हैं, जिनसे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी को फिल्टर कि‍या जा रहा है. इस पानी को जार में भरकर घरों और दफ्तरों में पहुँचाया जा रहा है. शहर में हर दिन करीब 5 हजार जार में भरकर पानी (प्रति‍ जार 20 लीटर) की सप्‍लाई की जा रही है. पानी का कारोबार करने वालों को इससे अच्‍छी आमदनी भी हो रही है.

धनबाद शहर सहि‍त जिले के ज्‍यादातर हि‍स्‍सों में पीने के पानी की किल्‍लत है. हर साल फरवरी की शुरूआत में ही भूगर्भ जलस्‍तर काफी नीचे चला जाता है और पानी की समस्‍या शुरू हो जाती है. पानी के धंधेबाजों को इसका फायदा होता है. अब तो शहर के साथ-साथ आसपास के गाँवों में भी जार में भरकर पानी की सप्‍लाईै की जा रही है.

आरओ प्‍लांटों में पानी की शुद्धता जाँचने की व्‍यवस्‍था नहीं

शहर और आसपास के इलाकों में आरओ प्‍लांट लगाकर पानी की बिक्री हो रही है. पैसा कमाने के चक्‍कर में आरओ प्‍लांट संचालकों को लोगों की सेहत का तनिक भी ख्‍याल नहीं है. जार में भर बेचे जा रही पानी की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है. क्‍योंकि‍ शहर में लगाए गए आरओ प्‍लांटों में पानी की शुद्धता जाँचने की कोई व्‍यवस्था नहीं है. टीडीएस जाँच के लिए कोई लैब भी यहाँ नहीं है. पानी के सैंपल की जाँच के प्रति फूड सेफ्टी विभाग का भी ध्‍यान नहीं है.

लोग विश्‍वास में पी रहे जार का पानी

प्रतिदिन लगभग 5000 जारों में पैक हो कर लोगों तक पहुँचने वाला पानी पूरी तरह शुद्ध है या नहीं, इसके सैंपल की जाँच हुई या नहीं, यह पूछने वाला कोई नहीं है. इस बारे में पूछने पर गृहिणी मंजू देवी ने कहा कि हमारे घर प्रतिदिन लगभग 4 से 5 जार पानी की खपत है. लेकिन इसकी शुद्धता की ओर आजतक ध्‍यान नहीं गया. हम तो बस यही सोचते हैं कि जार का पानी खरीद रहे हैं, तो शुद्ध ही होगा. शहर में रहने वाले राहुल शर्मा कहते हैं कि घर में पिछले करीब 3 वर्षों से जार का पानी यूज हो रहा है, लेकिन आज तक इसकी शुद्धता की जानकारी हमने नहीं ली. बस विश्‍वास में खरीद लेते हैं.

नॉर्मल जार ₹20, चिल्ड 30 से 40 रुपए में मिल रहा

आरओ प्लांट संचालक नॉर्मल पानी का जार 20 रुपए में, जबकि चिल्ड यानि ठंडा पानी का जार 30 से 40 रुपए में घरों व कार्यालयों में पहुँचा रहे हैं₹ शादी-ब्याह में भी बड़े पैमाने पर ऑर्डर की बुकिंग लेते हैं. इससे हर लगन में इनकी अच्‍छी कमाई हो जाती है.

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रहा पानी का कारोबार

आरओ वाटर के नाम पर बिकने वाली पानी का धंधा इन दिनों शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलता जा रहा है. लगातार न्यूज़ की टीम ने 11 मई को शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों का जायजा लिया. 30 से अधिक आरओ प्लांट में जाकर वहाँ की व्‍यवस्‍था देखी. प्राय: हर प्‍लांट में पानी की शुद्धता को लेकर किसी तरह की सजगता नहीं दिखी. एक प्‍लांट संचालक ने बताया कि उनके प्‍लांट से प्रतिदिन 500 से 700 जार यानि 10 से 15 हजार लीटर पानी की दुकानों, घरों, रेस्टोरेंट्स व कार्यालयों में सप्‍लाई की जाती है. शादी व अन्‍य सामारोहों में भी पानी स्‍पलाई करते हैं.

फूड सेफ्टी अफसर बोलीं-कोई कंप्‍लेन नहीं मिली

इस संबंध में पूछे जाने पर धनबाद की फूड सेफ्टी अफसर अदिति सिंह ने कहा कि फिलहाल पानी की शुद्धता को लेकर अब तक किसी तरह की कंप्लेन नहीं आई है. उच्च अधिकारियों ने भी कोई दि‍शा-निर्देश जारी नहीं किया है. वैसे आपके माध्यम से जानकारी मिली है, तो जल्द ही हम इसकी जाँच करेंगे.

Last updated: मई 11th, 2022 by Arun Kumar