Site icon Monday Morning News Network

तो क्या अब तक आप नकली गुटखा खा रहे थे ………!

जब्त नकली गुटखा को दिखाते हुये जांच अधिकारी

जब्त नकली गुटखा को दिखाते हुये जांच अधिकारी

रानीगंज से लाखों रुपयों का नकली पान मसाला तथा गुटखा जब्त

रानीगंज -आसनसोल इंफोर्समेंट विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर शनिवार दोपहर निमचा फाड़ी अंतर्गत डाँगा पाड़ा के रहने वाले अनिल बाउरी के घर से लगभग 2 लाख रुपये का नकली पान मसाला , गुटखा एवं गुटखा पाउच सील करने वाला तथा अन्य कई प्रकार की मशीनें जब्त की है। आसनसोल के इंफोर्समेंट विभाग के डीईओ संपा बोस के नेतृत्व में इन्फोर्समेंट अधिकारी बैजनाथ राय, दिलीप बनर्जी, शंकर चटर्जी ने अभियान चलाकर गुटका सहित नकली गुटखा को बनाने वाले मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि उनके कई साथी भागने में सफल हो गए ।

काफी अरसे से कोयलांचल शिल्पांचल के दुकान में बेच रहा था नकली गुटखा

मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद असलम अपने साथियों के साथ नीमचा डांगा पाड़ा में रहने वाले अनिल बाउरी के घर भाड़ा में लेकर नकली तिरंगा, दिलरुबा, पान मसाला, मधुश्री आदि गुटखा सहित अन्य नामी गिरामी कंपनी के गुटखा पान मसाला बना रहा था। मोहम्मद असलम सियालदह् के मोची पाड़ा थाना के लेबु तला रहने वाला बताया जाता है एवं काफी अरसे से इस कार्य को अंजाम दे रहा था । इस नकली गुटखा पान मसाला को कोयलांचल शिल्पांचल के दुकान में बिक्री करता था । इन्फोर्समेंट विभाग के अधिकारी काफी समय से मोहम्मद असलम तथा उसके कारोबार पर नजर बनाए हुये थे । इसी के तहत उन्होंने अभियान चलाकर मोहम्मद असलम को धर दबोचा।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2017 by Raniganj correspondent