Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में यहाँ बन रहा था नकली घी , पुलिस ने मारा छापा

जब्त नकली घी, मधु, गुलाब जल के साथ खड़ी पुलिसकर्मी

जब्त नकली घी, मधु, गुलाब जल के साथ खड़ी पुलिसकर्मी

नकली घी बनाने के आरोप में व्यवसायी गिरफ्तार

रानीगंज :- शुक्रवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इंफोर्समेंट विभाग की टीम ने रानीगंज थाना के कुमार बाजार इलाके में औचक छापामारी कर नकली घी, नकली मधु एवं नकली गुलाब जल बनाने के आरोप में प्रदीप पाल नामक व्यवसाई को गिरफ्तार किया है एवं हजारों रुपए मूल्य के नकली सामान भी जब किए गए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी

इंफोर्समेंट अधिकारी स्नेहाशीष पांडे एवं संपा बॉस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नकली सामान बनाने के आरोप में कुमार बाजार के प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया गया है।
और जब्त किए गए समान को लेबोरेटरी में भेजा जाएगा जहाँ उसकी शुद्धता की पहचान हो पायेगी.
इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में इस तरह के व्यवसायियों में हडकंप मच गया है.
मालूम हो की त्योहारों का मौसम चल रहा है, इस दौरान इस तरह के नकली सामानों को आसानी से खपाया जा सकता है.

Last updated: अक्टूबर 20th, 2017 by Pankaj Chandravancee