Site icon Monday Morning News Network

झरिया में बनती है नकली अंग्रेजी शराब, मिनी फैक्ट्री का खुलासा, एक पिस्टल सहित 6 गिरफ्तार

झरिया (धनबाद)। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 14 जनवरी को झरिया पुलिस के द्वारा जिस राज ग्राउंड बाजार समिति में छापेमारी की गई थी, वहाँ नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री भी निकली। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कमरे में पीडीएस का चावल रखा हुआ है, पुलिस ने छापामारी कर पीडीएस का चावल जब्त किया ही, साथ ही सामने के दो कमरे से बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब और शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की, जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। एक पिस्टल भी बरामद की।

सरगना है शिव कुमार यादव : छापेमारी में कमरे से शराब बनाने के लिए स्पिरिट, शराब भरे बोतल, खाली शराब की बोतल, विभिन्न कंपनी के रेपर, ढक्कन, सील करने की मशीन सहित कई सामग्री मिली, पुलिस रेस हुई और अवैध शराब बनाने के गिरोह का पता लगाया। 14 जनवरी को पूरी रात छापेमारी की, शराब बनाने का मुख्य सरगना राज ग्राउंड निवासी शिव कुमार यादव के घर पर भी छापामारी की गई, शिव कुमार यादव नहीं मिला, लेकिन उसके पुत्र दीपक यादव को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही गौरी शंकर प्रसाद, बृजेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार यादव, नीतीश यादव, जय बहादुर पांडे को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ने बताया : शनिवार, 15 जनवरी को सिंदरी अंचल डीएसपी अभिषेक कुमार ने झरिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की गई थी, जिसमें अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है, 73 बड़े और छोटे पेटी में ब्रांडेड शराब, 40 लीटर का 30 गैलन स्पिरिट जब्त किया गया। साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक पिस्टल भी जब्त किया गया है, कहा कि सभी लोग पहले भी शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।
Last updated: जनवरी 16th, 2022 by Arun Kumar