Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में नकली दवाई बनाने का भंडाफोड़ एक गिरफ्तार

जब्त नकली दवा

जब्त नकली दवा

दुर्गापुर: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने गुरुवार को फरीदपूर इलाके में अभियान चलाकर शांति भवन के एक रूम से दस से पंद्रह लाख के नकली इंजेक्शन सहित पंचिंग मशीन,पावडर,बोतलें,लेबल,पैकेट बरामद किया है । इस मामले में कुल्टी के निवासी जमशेद खान को गिरफ्तार कर दुर्गापुर थाना के हवाले कर दिया ।

डेढ़ महीने पहले आईबी को मिली थी जानकारी

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आईबी के प्रमुख सम्पा बोस ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व हम लोगों को खबर मिली थी कि बाजार में फाइजर , अल्कैम कंपनी के टोक्सीन और मेगनीस नामक नकली इंजेक्शन की सप्लाई कि जा रही है । इसके बाद ही इसी कंपनी के इंजेक्शन का नमूना बाजार से उठा कर लेब में जाँच के लिए भेजा गया था । जाँच में पता चला कि यह इंजेक्शन नकली है । इस इंजेक्शन से न कोई फायदा होगा न ही कोई नुकसान होगा। उसके बाद हम लोगों ने नकली दवाईयों बनाने वाले गिरोह को पकड़ने का जल बिछाया गया और दुर्गापुर थाना और फरीदपूर फांड़ी पुलिस के मदद से फरीदपूर शांति भवन में छापामारी अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नकली इंजेक्शन बरामद करते हुए एक को गिरफ्तार किया ।

किराए के मकान में रात में बनाते थे दवाई

उन्होंने बताया कि शांति भवन में यह लोग भाड़ा में लेकर रात के समय में नकली इंजेक्शन बनाने का काम करता था । बाजार में हाॅकरों के द्वारा इंजेक्शन की सप्लाई की जाती थी । इस इंजेक्शन का कीमत बाजार में पाँच सौ रुपये है जबकि यह लोग सौ डेढ़ सौ रुपये में इंजेक्शन की सप्लाई करते थे । उन्होंने बताया कि नकली इंजेक्शन बनाने वाले मुख्य आरोपी कौन है इसकी जाँच पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछ ताछ के दौरान की जाएगी । छापामारी अभियान के दौरान कोलकाता के अनुसंधान सिक्योरिटी इंचार्ज दिलीप सिंह भी मौजूद थे ।

Last updated: मार्च 16th, 2018 by Durgapur Correspondent