Site icon Monday Morning News Network

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले पाँच कंप्यूटर केंद्रो के संचालक गिरफ्तार

fake-driving-license-gang-palamu
आईपीएस विनीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये सूचना दी की छत्तरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तरपुर के कुछ कंप्यूटर केंद्र फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस तथा पैन कार्ड बना रहे है, जिसके बाद छत्तरपुर पुलिस एक्शन में आई और गुप्त अभ्यर्थी भेज इस अपराध का पर्दाफाश किया । तथा इस संबंध में छत्तरपुर के जायसवाल कंप्यूटर संचालक मुकेश कुमार,प्रकासदीप फोटो स्टेट के संचालक विनय कुमार ,आकाश मोबाइल के संचालक धनवंटी सृंगार स्टोर संचालक बीरेंद्र कुमार एवं एवं जय माता दी मोबाइल दुकानदार विजय कुमार को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध कांड संख्या 47/19 दिनांक 4 मार्च 2019 को दर्ज कर दिनांक 5 मार्च 2019 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।
Last updated: अप्रैल 5th, 2019 by Niranjan Sinha