Site icon Monday Morning News Network

दिव्यांग छात्रों के स्कूल में लगा मेला सह प्रदर्शनी, पहुँचे एसएसपी

धनबाद। शहर के जगजीवन नगर स्थित दिव्यांगों का विद्यालय पहला कदम में दीवारी के उपलक्षय में छात्रों द्वारा अपने हाथों से जरूरत के सामानों का निर्माण किया गयाहै। जिसके लिए प्रदर्शनी लगाई गई।

मौके पर छात्रों को प्रोत्साहित करने और विद्यालय के मदद के लिए जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी संजीव कुमार, एसपी आर रामकुमार सहित कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग बुधवार को विद्यालय प्रांगण में पहुँचे। जहाँ दिव्यांग छात्रों द्वारा बनाए गए दीपक, प्लेट, मोमबत्ती जैसे वस्तु खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

दिव्यांग छात्रों के स्कूल में लगा मेला सह प्रदर्शनी, पहुँचे एसएसपी


वही एसएसपी ने बताया कि पहला कदम स्कूल के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए वह आए हैं। छात्रों के हाथों से दीवारी के उपलक्षय में सुंदर और कलात्मक वस्तुएं बनाई गई है। जिन्हें उन्होंने अपने निजी उपयोग के लिए खरीदा है। ऐसे छात्रों को समाज से प्रोत्साहन मिलना चाहिए। पहला कदम स्कूल की ओर से बताया गया कि स्वरोजगार योजना के तहत स्कूल के 18 वर्ष से ऊपर आयु द्वारा दीवारी के उपलक्ष्य में कई खूबसूरत चीजों का निर्माण किया गया है।

Last updated: अक्टूबर 27th, 2021 by Arun Kumar