Site icon Monday Morning News Network

स्विच मैन की सक्रियता के केबल चोरी का प्रयास विफल लेकिन बाधित हो गयी बिजली परिसेवा

लोयाबाद। शुक्रवार की रात कनकनी दो नंबर चानक स्थित स्विच घर में अपराधियों द्वारा लूट का प्रयास विफल रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों का एक दल ड्यूटी में तैनात स्विच मैन बुधन चौहान को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट का असफल प्रयास किया।

मौका पाकर बुधन चौहान भागने में सफल रहा। भागने के क्रम में वो जोरों की आवाज लगाने लगा। पास के ही मंदिर में हरि कीर्तन हो रही थी। मंदिर प्रांगण में खड़े लोगों को जब बुधन कीआवाज मिली तो सभी लोग चौकस हो गये। चोरी की भनक लगते ही लोग चानक की ओर दौड़ने लगे।

आनन-फानन में अपराधियों ने केबल काटने का प्रयास करने लगा। इस दौरान अपराधियों ने जमीन के नीचे दबे केबल को खोदकर बाहर निकालने का प्रयास भी किया। इस प्रयास में अपराधी काफी हद तक सफल भी हुए।

केबल काटने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गई, जिसके कारण केबल में स्पार्क होने लगा और केबल जलने लगा। अफरा-तफरी के माहौल में स्थिति बिगड़ता देख अपराधियों का दल स्विच घर से फरार हो गया।

केबल जलने के कारण सारी रात कनकनी सात नंबर व हनुमान बाजार के लोग अंधेरे में रहे। आज तक पूरा क्षेत्र ब्लेक आऊट की स्थिति में है। समाचार लिखे जाने तक कोलियरी प्रबंधन द्वारा थाना में लिखित शिकायत नहीं कि गई है।

Last updated: अगस्त 24th, 2019 by Pappu Ahmad