Site icon Monday Morning News Network

फैक्ट्री कर्मियों को बंधक बना चार घंटे तक चला डकैतों का तांडव

लूट के बाद फैक्ट्री का दृश्य

कल्याणेश्वरी के अंजनिया फैक्ट्री से लाखों के तांबा की लूट , 25 की संख्या में हथियारबंध अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम , निरंतर फैक्ट्रियों को निशाना बना रहा है गिरोह, उद्योगपतियों में हड़कंप, निकिता,शेरावाली,अरिन मिनरल्स,लिलोरी, हीरा समेत दर्जन भर प्लांट को निशाना बना चुका है गिरोह

कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी उद्योग जगत को इन दिनों अपराधी डकैत और चोर दीमक की तरह खोखला कर रहे है । ज़्यादातर घटनाओं में भयभीत कारखाना संचालक मामला भी दर्ज नहीं करा पाते है ।

बुधवार की बीते रात कल्याणेश्वरी महेशपुर स्थित बंद पड़े अंजनिया स्टील प्लांट में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया । हालाँकि घटना को चोरी कहना बईमानी होगी क्योंकि प्लांट में एक साथ लगभग 25 हथियारबन्द अपराधियों ने डकैती रूप में घटना को अंजाम दिया ।

प्लांट संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि रात्रि प्रहरी में फूलचंद पासवान, विनय सिंह, ऋद्धि सारण कौर, एव रंजित दास थे । रात के लगभग 12:45 में 22 से 25 अपराधियों ने दीवार फांग कर प्लांट में प्रवेश किया । सभी अपराधी हथियार और लोहा काटने वाले यंत्र से लैस थे ।

मशीनों से तांबे के क्वायल काट लिए गए

उनलोगों ने सर्वप्रथम सभी गार्डों का मोबाईल फोन छीन कर पास ही के एक कमरें में बंधक बना लिया । जिसके बाद स्टोर का ताला तोड़ दिया और साथ फैरो फर्निश में लगे कॉपर(तांबा) क्वायल और पाईप को काट लिया । पूरी घटना लगभग चार घंटे तक चली ।

सुरक्षा कर्मी बताते है कि अपराधियों ने 4:40 मिनट तक उत्पात मचाया और मुख्य द्वार के बाहर मालवाहक वाहन में कीमती सामान लाद कर चलते बने । हालाँकि फैक्ट्री संचालक चोरी गयी सामान की मूल्य लाखों में बता रहे है । किन्तु सही मूल्य , आकलन के बाद ही बताया जा सकता है ।

घटना की सूचना पाकर पहुँचे कल्याणेश्वरी पुलिस ने चारों ओर अपराधियों की खोज-बीन की किन्तु सभी भागने में सफल रहे । घटना के बाद पुलिस सुरक्षाकर्मी फूलचंद पासवान और रंजित दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है किन्तु असल अपराधी अभी भी पहुँच से दूर है । हालाँकि पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन तेज कर दी है ।

सुरक्षा कर्मी बताते है कि सभी अपराधी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष की है जो हिंदी और भोजपुरी में बात कर रहे थे । पुलिस ने घटना स्थल से दो पाना रेंच और एक हेक्सो ब्लेड भी बरामद किया है ।

प्लांट संचालक का कहना है कि यह गिरोह पिछले एक वर्ष से क्षेत्र में सक्रिय है । कुछ दिन पूर्व निकिता प्लांट में भी गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का क्वायल लूट लिया था किन्तु आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा । ऐसा ही रहा तो क्षेत्र में उद्योग चलाना मुश्किल हो जायेगा और आज क्षेत्र में डर और भय का माहौल बना हुआ है ।

कुछ संचालक नाम नहीं छपने की शर्त पर बताते हैं कि उक्त गिरोह निकिता, शेरावाली, लिलोरी, हिरा, अरिन मिनरल्स, हिरा मोती सीमेंट प्लांट को भी निशाना बना चुके है किन्तु आज तक अपराधियों पर सिकंजा नहीं कसा गया ।

इसी प्लांट में हुयी लूट

घटना होने के बाद उल्टा पुलिस ही उनसे अपराधियों की तरह सवाल करते है । स्थानीय लोग बताते है कि उद्योग क्षेत्र में चारी और आज धड़ल्ले से लोहा गोदाम संचालित हो रही है । उसमें कहाँ से लोहा आपूर्ति होती है, इसका संज्ञान नहीं लिया जाता । लोहा पुनः माफिया इन प्लांटों को ही बेच देते है और मोटी कमाई करते है । ऐसे लोगों को क्षेत्र में राजनीतिक से लेकर पुलिसिया संरक्षण प्राप्त है जिससे आये दिन यहाँ के प्लांटों में डकैती और चोरी की घटनाओ में वृद्धि हो रही है ।

पुलिस का कहना है कि अंजनिया प्लांट के मुख्य द्वार पर कोई गार्ड नहीं रहता है । साथ ही अन्दर पेट्रोलिंग जीप प्रवेश करने का रास्ता भी नहीं है ।सवाल यह उठता है चार घंटे तक उत्पात मचाने के बाद भी किसी को कानों-कान खबर नहीं होना कई सवालों को जन्म दे रही है । खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज होने की प्रक्रिया जारी थी ।


संवाद सहयोगी – काजल मित्रा 

Last updated: अप्रैल 12th, 2019 by Guljar Khan