Site icon Monday Morning News Network

आंखें है अनमोल, इसकी उचित देखभाल जरूरी -एलएनजेपी

चौपारण में नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित एल एन जे पी अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस 2022 के अवसर पर 13 अक्टूबर को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ, नेत्र सहायक को अच्छी नेत्र स्वास्थ्य देखभाल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 13 अक्टूबर 2022 को एलएनजेपी आंख अस्पताल बहेरा चौपारण के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इटखोरी, चौपारण, बरही ब्लॉक के लगभग 55 स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और नेत्र सहायक ने भाग लिया। श्री करुणा निधि डीपीएम- साइटसेवर्स ने मोतियाबिंद स्क्रीनिंग कैंप और अपवर्तक त्रुटियों के लिए विशेष रूप से परिहार्य अंधेपन के लिए प्रशिक्षण दिया। जबकि श्री विकांत कुमार सिंह सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट- एलएनजेपीईएच ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने गांवों में आंखों की देखभाल के लिए निवारक उपचारात्मक उपायों के बारे में बुनियादी जानकारी का प्रसार किया और प्रशिक्षुओं को नेत्र स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता वाले लोगों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। एल एन जे पी प्रबंधक एलएनजेपीईएच संतोष पूरी के नेतृत्व में टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। अंबर निधि श्रॉफ क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर ने विश्व दृष्टि दिवस की “थीम योर आईज” पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Last updated: अक्टूबर 14th, 2022 by Aksar Ansari