Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज शरण्या संस्था के तत्वाधान में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

रानीगंज । पब्लिक पुस्तकालय में रानीगंज शरण्या संस्था की ओर से मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ काजी शेख हसीना एवं अन्य कई चिकित्सकों ने करीब 200 लोगों के नेत्र की जाँच की ओर चिकित्सा भी की। मुख्य रूप से उपस्थित कुमार बाजार विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी जगन्नाथ नंद जी महाराज ने कहा कि रानीगंज शरण्या संस्था के विभिन्न बस्ती इलाकों में जहाँ तक चिकित्सा व्यवस्था पूर्णता नहीं पहुँच पाती है वहाँ तक पहुँच कैरियर संस्था काम करती है कितना ही नहीं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र के साफ-साफ अनेकों तरह के समाज सेवक कार्य को करते हैं और इनके साथ मुझे भी रहने का अवसर मिलता है आज सेवा के क्षेत्र में अनेक ही परिवर्तन आई है जी ने जिस रूप से सेवा चाहिए उस रूप से यदि सेवा कर पाएं तभी सेवा सार्थक होता है ।

इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० अरूपा नंदपाल, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बाजोरिया, कुल्टी बोरो प्रशासक दीवेनदु भगत, फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान, अरुण भर्तियाँ मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के आयोजक संस्था के सचिव ज्योतिका बनर्जी ने कहा कि खासकर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए जाते हैं नृत्य, संगीत चित्रांकन एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर किया जाता है। संस्था की तरफ से आलोक बोस ,सौरव बंदोपाध्याय, रंजीत रामदेव एवं अखय बंधोपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2021 by Raniganj correspondent