चौपारण प्रखंड में दृष्टि आई अस्पताल के सौजन्य से पंचायत सचिवालय झापा में मुखिया पूर्णिमा जी के विशेष आग्रह पर लगाए गए आँख जाँच शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद साव ने किया, लोगों एवं बुजुर्गों की सहायता के लिए एवं उनकी नेत्र की देखभाल के लिए यह शिविर का उद्घाटन किया गया।
मौके पर डॉक्टर ओसामा अंसारी, सलाहकार आजाद खान, रंजीत कुमार, रोहित कुमार, कुमार मनोज ने सभी आँख मरीजों का निःशुल्क जाँच किया ,उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय वार्ड सदस्य रामबृक्ष राणा, दादपुर पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह, जे एस एल पी एस के सोनी देवी, महेंद्र पासवान मुकेश राणा सहित कई लोग शामिल थे।
Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by